जिस मनोज तिवारी की जगह बंगाल की टीम में कुछ दिन पहले तक नहीं बन पा रही थी, आज उसी मनोज तिवारी ने अपनी धमक से साबित कर दिया की बंगाल के असली शेर आज भी वही है।
रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड में बंगाल में हो रहे मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बंगाल की टीम ने 151.4 ओवर्स में 635 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया। पहली इन्निंग्स के दौरान अकेले बंगाल के पूर्व कप्तान मनोज तिवारी ने 303 रन बनाये। 414 गेंदों का सामना करने वाले मनोज ने तीस चौके और पांच छको की मदद से अपना पहला तिहरा बनाया।
Congratulations @tiwarymanoj for scoring his Maiden triple century in #RanjiTrophy for #Bengal. He remained unbeaten on 303 against #Hyderabad.#CAB#BENvHYD pic.twitter.com/h89AmOfPpf
— CABCricket (@CabCricket) January 20, 2020
वही अगर हैदराबाद टीम की बात करे, तो बल्लेबाज़ी के दौरान हैदराबाद ने दूसरे दिन के समाप्ति तक 20 ओवर्स में पांच विकेट खो दिए थे। जवाबी करवाई के दौरान जावीद अली के 19 सबसे ज्यादा रन की मदद से ८५ रन बना लिए थे। दिन का खेल समाप्त होने तक बंगाल की लीड 552 रन की थी।